हड़ताली शिक्षकों का निलंबन वापस लेगी सरकार, अगर 19 मई तक करेगें ज्वाइन ड्यूटी

डेस्क : बिहार सरकार ने शिक्षा के लिए एक बेहतरीन खबर जारी करी है। हड़ताली नियोजित शिक्षकों को ड्यूटी जॉइन कराने के लिए आदेश जारी करें हैं। अब उनको वापस स्कूल ज्वाइन करने के कदम पर नरमी बरतने हेतु कदम बढ़ाया है। राज्य के प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह का कहना है की जो भी शिक्षक वापस से अपनी नौकरी जॉइन करेंगे उनके खिलाफ हुई निलंबन की कार्रवाई वापस ले ली जाएगी। हड़ताल कर रहे शिक्षक अब वापस से ड्यूटी ज्वाइन कर सकते हैं। रंजीत सिंह का साफ़ कहना है की 19 मई तक किसी भी हाल में हड़ताल पर गए शिक्षकों को अपनी नौकरी वापस जॉइन करना बेहद जरूरी है। हड़ताल कर रहे शिक्षकों की मांग पर शिक्षा विभाग ने यह कहा है की कोरोना जैसी महामारी के समय में वेतन नहीं बढ़ाया जा सकता है, इसलिए वेतन वृद्धि पर लोकडाउन के बाद ही विचार करा जायेगा।

आपको बता दें की पूरे राज्य में करीब 3 लाख 75 हजार शिक्षक अनशन पर है वह भी 17 फरवरी से। इस हड़ताल में 60 शिक्षकों की जान चली गई है,बिहार के कई शिक्षक इस बात की मांग कर रहे हैं की उनको काम के हिसाब से वेतन मिले। इसका असर परीक्षा प्रणाली पर भी पड़ा है। शिक्षकों का यह कहना है की अगर सरकार हमारी बात मान ले तो हम तुरंत काम पे चले जायेंगे। पर फिलहाल लोकडाउन के चलते सरकार इस मूड में नहीं है की वह किसी से बात करे। अब यह देखना बाकी है की इस हड़ताल का क्या फैसला आना बाकी है।

शिक्षक समान काम के बदले समान वेतन की मांग कर रहे हैं। शिक्षक अगर तीन माह तक योगदान नहीं देते हैं तो उनकी सेवा समाप्त हो जाएगी। शिक्षकों को ज्वाइन करने के लिए 19 मई तक का समय दिया गया है।