सरकार लिख दे कि एमएसपी से कम पर खरीद गैरकानूनी होगी : कन्हैया कुमार

बेगूसराय, 28 नवम्बर : जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डॉ. कन्हैया कुमार लंबी चुप्पी के बाद एक बार फिर सरकार पर हमलावर हो गए हैं। किसान आंदोलन को लेकर कन्हैया कुमार सरकार पर ताबड़तोड़ वार कर रहे हैं। शनिवार को भी उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि सरकार संशोधित किए गए कृषि बिल में बस एक लाइन लिख दे कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एसएसपी) से कम कीमत पर फसलों की खरीद गैरकानूनी होगी।

कन्हैया ने कहा है कि किसान कौन सा आपसे पंद्रह लाख मांग रहे हैं, या यह भी नहीं कह रहे हैं कि उनके लिए साढ़े आठ करोड़ का हवाई जहाज खरीद दो। बस इतना कह रहे हैं कि बिल में एक लाइन लिख दो कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम कीमत पर फसलों की खरीद गैरकानूनी होगी। इससे पहले शुक्रवार को भी कन्हैया ने कहा था कि सुनिए सरकार, ये किसान हैं। भड़के हुए बैलों को काबू करने का हुनर इनको आता है, भला इनको कौन भड़काएगा। आपने इनकी बर्बादी के कानून लिखे हैं। देखना, ये आपको भी काबू में करके ही दम लेगें। जिनके बच्चे सीमा पर गोली खाते हैं, उनके पिता और भाइयों पर इतनी ठंड के मौसम में ये सरकार वॉटर केनन चला रही है।

पहले किसानों- मजदूरों के हक मार लिए, अब उनकी पीठ पर लाठी मार रही है। शर्म इनको मगर नहीं आती। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद कन्हैया कुमार ने लंबे समय तक चुप्पी साधे रखी थी। विधानसभा चुनाव में वे महागठबंधन के वामपंथी दलों के प्रत्याशियों के लिए कड़ा परिश्रम किया तथा अपने गृह जिला बेगूसराय में दो सीट मिलने से खासे उत्साहित हैं। इसके बाद किसान आंदोलन समिति अन्य मुद्दों को लेकर सरकार पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं।