नीम कोटेड यूरिया बनाने के लिये भारत सरकार ने बेगूसराय HURL परियोजना को 419.77 करोड़ का दिया

डेस्क : बेगूसराय में विकास कार्य को लेकर केंद्र सरकार ने HURL परियोजना के लिये करोड़ों का ऋण अप्रूवल मिल गया है। दमदार बात यह है कि विकास के कार्य बेरोकटोक जारी रहे इसको लेकर केंद्र सरकार ने ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया है। इसकी जानकारी बेगूसराय के स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करके जानकारी दी है।

ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि भारत सरकार ने बरौनी HURL, बेगूसराय परियोजना के लिए 419.77 करोड़ रुपये के ब्याज मुक्त ऋण को मंजूरी दी है इससे 2021 तक नीम कोटेड यूरिया का व्यावसायिक उत्पादन शुरू होगा।