भारत सरकार का बड़ा कदम कुछ शर्तों को लेकर 15 प्रकार के उद्योगों को चालु करने की मंजूरी

डेस्क : सरकार की तरफ से यह आदेश दिया गया है की देशव्यापी लोकडाउन खुलने से पहले ही कुछ उद्योगों को वापस चालु कर दिया जायेगा। जहां एक तरफ कोरोना का असर ख़तम नहीं हो रहा है और लोकडाउन को बढ़ाने की बात हो रही है वहीं दूसरी और यह भी मत रखा जा रहा है की अर्थव्यवस्था को संभाल के रखने के लिए कुछ कार्यो को वापस करना अति आवश्यक है। मुख्यमंत्रियों द्वारा यह सुझाव दिया गया है की कुछ उद्योगों का वापस चलना बेहद ज़रूरी है। इस मत को देखते हुए आपको बता दें की 15 तरह के उद्योग वापस से चालु कर दिए जायेंगे।

हाल ही में हुई बैठक पर जिसमें प्रधान मंत्री और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल थे, उसमें यह नारा दिया गया की जान भी जहान भी। अब विचार विमर्श इस पर करा जा रहा है की कौन से ऐसे उद्योग हैं जिनका खुलना अति आवश्यक है। सबसे पहले जो काम चालु होगा वह है सड़क निर्माण। यह कार्य सूची में सबसे पहले है। किसी और तरह के कार्य का अगर सरकार के आगे ब्लूप्रिंट आता है तो वह भी जरूर लाया जायेगा। बशर्ते उसको बिमारी से बचने का तरीका बताना होगा। मजदूरों के काम को भी चलाने के लिए सरकार जोर दे रही है ताकि वह दुसरे राज्यों में न जाए और यहीं रहकर काम चालु करे एक बार जब स्थिति में सुधार हो जाये , तो फिर कहीं भी जाएं उससे ज्यादा परेशानी नहीं है।

इन कामों को करेंगे चालु

ऑप्टिक फाइबर केबल, कंप्रेसर एंड कंडेंसर इकाइयां, इस्पात और फेरस एलॉय मिल, पावरलूम, पल्प और कागज इकाइयां, उर्वरक, पेंट, प्लास्टिक, वाहन इकाइयां, रत्‍‌न और आभूषण तथा सेज एवं निर्यात से जुड़ी सारी कंपनियों को काम की अनुमति मिली है।