देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सख्त फैसले ले सकती है सरकार

डेस्क : देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार तब्दीली देखने को मिल रही है। हर रोज इसके आंकड़े बढ़ते ही जा रहे है इसी को मद्देनजर देखते हुए सरकार ने भी एक अहम फैसला ले लिया है। प्रधानमंत्री 16-17 जून को देशभर के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में क्या फैसला लेंगे यह देखने वाली बात होगी, क्योंकि लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद लापरवाही के कारण है मामला इतना बिगड़ गया है हर रोज चौकानेवाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस बैठक के बाद देश भर में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं होगा लेकिन हालात पर काबू पाने के लिए कुछ कड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

जो एरिया रेड जोन में है उसमें सख्ती बरती जाएगी और जहां पर छूट दी गई है वहां पर भी दिशा निर्देश जारी किया जाएगा। सबसे ज्यादा चिंता दिल्ली और मुंबई की है गुजरात भी इससे कम नहीं है यहां पर हर रोज कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है जो एक चिंता का विषय बना हुआ है। सरकार को जो रिपोर्ट मिली है उसमें संक्रमण बढ़ने का सबसे बड़ा कारण लापरवाही है। लोग जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं और इन जगहों पर एहतियात भी नहीं बरती जा रही है। इस दौरान राज्य और प्रशासनिक स्तर पर सख्ती कम होने से भी स्थिति बिगड़ी है। इस बैठक के बाद नई दिशा निर्देश जारी करने की संभावना है जिन पर अमल करने की व्यवस्था की जाएगी।