अगले हफ्ते से मिल सकती है लॉक डाउन मे और भी रियायते, सरकार ने किया ऐलान

डेस्क : जिस तरह हम सभी जानते हैं कि 18 मई को लॉक डाउन का तीसरा चरण खत्म होने वाला है इसी के साथ सरकार कई तरह की छूट देने का मन भी बना रही हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में इसका खाका तैयार हो सकता है। वैसे तो कोरोना के प्रसार को रोकने की दिशा में लागू देशव्यापी लॉक डाउन के बाद से प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री कि यह पांचवी बैठक है, लेकिन इस पर निगाहें इसलिए भी टिकी है क्योंकि इस बार बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों को विचार रखने को कहा गया है।

मंगलवार से कुछ चुनिंदा रूटों पर यात्री ट्रेनों के संचालन के ऐलान के बाद इस बैठक से उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई है। बैठक में प्रधानमंत्री के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी शामिल रहेंगे।

4 मई से शुरू हुए लांक डाउन के तीसरे चरण में सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले क्षेत्रों में ज्यादातर गतिविधियों को छूट दे दी है। इस छूट के बाद पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। बावजूद इसके अब केंद्र से लेकर राज्य सरकारों तक में यह राय बनती दिखने लगी है कि हमें इसके साथ जीना सीखना होगा।