बेगूसराय स्टेशन से देवघर जाना हुआ आसान – 12 जुलाई से चलेगी 05028 गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन..

डेस्क : अगर आप बेगूसराय निवासी है। और इस सावन बाबा की नगरी देवघर जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। क्योंकि अब आपको देवघर जाने के लिए न ही जमालपुर स्टेशन और न ही हाथीदह जं जाना पड़ेगा। अब आप अपने बेगूसराय स्टेशन से ही सीधे ट्रेन पकड़कर बाबा की नगरी देवघर स्टेशन पहुंच जाएंगे।

दरअसल, श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी का संचलन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक तथा 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी का संचलन 13 जुलाई से 13 अगस्त तक 32 फेरों के लिये किया जायेगा। उक्त आश्य की जानकारी हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि उक्त ट्रेन संख्या 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष ट्रेन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रतिदिन गोरखपुर से 20.00 बजे प्रस्थान कर चौरीचौरा से 20.27 बजे,देवरिया सदर से 21.13 बजे, भटनी से 21.40 बजे, मैरवा से 22.10 बजे,सीवान से 22.40 बजे, एकमा से 23.22 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.15 बजे, दिघवारा से 01.05 बजे, सोनपुर से 01.37 बजे, हाजीपुर से 01.52 बजे, देसरी से 02.25 बजे, शाहपुर पटोरी से 02.47 बजे, बछवारा से 03.10 बजे, बरौनी से 03.40 बजे, बेगूसराय से 04.02 बजे, साहिबपुर कमाल से 04.27 बजे, मुंगेर से 05.20 बजे, सुल्तानगंज से 06.55 बजे, भागलपुर से 08.05 बजे, बरहट जं0 से 10.35 बजे तथा बांका से 11.05 बजे छूटकर देवघर 12.40 बजे पहुंचेगी।

वहीं ट्रेन संख्या 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 13 जुलाई से 13 अगस्त तक प्रतिदिन देवघर से 19.45 बजे प्रस्थान कर बांका से 21.13 बजे,बरहट से 21.41 बजे, भागलपुर से 22.55 बजे,सुल्तानगंज से 23.25 बजे,दूसरे दिन मुंगेर से 00.45 बजे,साहिबपुर कमाल से 01.35 बजे,बेगूसराय से 02.32 बजे, बरौनी से 03.20 बजे,बछवाड़ा से 03.42 बजे, शाहपुर पटोरी से 04.10 बजे, देसरी से 04.32 बजे, हाजीपुर से 05.10 बजे, सोनपुर से 05.25 बजे, दिघवारा से 05.55 बजे, छपरा से 07.05 बजे, एकमा से 07.33 बजे, सीवान से 08.05 बजे, मैरवा से 08.27 बजे, भटनी से 08.55 बजे, देवरिया सदर से 09.20 बजे तथा चौरीचौरा से 09.47 बजे छूटकर गोरखपुर 11.20 बजे पहुंचेगी।साथ ही उन्होनें बताया कि इस गाड़ी में एसएलआर/एसएलआरडी के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के13 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।