खुशखबरी : जल्द मिलेगी पटना को मेट्रो, NHAI की मिली मंजूरी

डेस्क : बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो (Patna Metro) के निर्माण कार्य को लेकर बैठक करी गई, इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद ली गई इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एमडी आनंद किशोर ने एनएचआई और डीएमआरसी के अधिकारियों से वार्ता करी और कई अहम मुद्दों पर सहमति बनाई। इस बैठक में यह तय करा गया है कि मेट्रो स्टेशन को दानापुर कैंट में बनवाया जाए इसके लिए उन्होंने रक्षा मंत्रालय से भी मंजूरी मांगी है इस बैठक में मेट्रो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स भी मौजूद थे जिनके आगे मेट्रो कोच का मुद्दा रखा गया इसके अलावा जिले के नोडल अधिकारी भी नियुक्त करने के प्रस्ताव रखे गए।

साथ ही साथ इन मुद्दों पर भी बात करी गई कि सड़क पर मौजूदा फ्लाईओवर और बस स्टैंड पर कार्य किस तरीके से करा जाए कि खलल ना पैदा हो। आपको बता दें कि N H 30 पर मेट्रो एलाइनमेंट को एनएचआई की तरफ से मंजूरी दे दी गई है और यह भी तय किया गया है कि जीरोमाइल पर मेट्रो सड़क से 12 मीटर ऊपर से गुजरेगी साथ ही पीएमसीएच के पास मेट्रो अलाइनमेंट को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंजूरी मिल गई है।

मेट्रो के काम के लिए जमीन की नपाई का काम चालू हो गया है और अधिग्रहण करने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है अब यह भी तय करा जाएगा कि मेट्रो बनाने वक्त पेड़ काटे जाएंगे या नहीं मेट्रो के रास्ते में जो भी पेड़ आएंगे उन्हें हटाकर दूसरी जगह लगाया जाएगा। विश्वेश्वरय्या भवन के पास जमीन के नीचे से मेट्रो लाइन बिछाई जाएंगी साथ ही पार्किंग बनने की वजह से पाईल की जगह राफ्ट फाउंडेशन की ओर से करा जाएगा।