जिनका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना है, उन लोगों के लिए आई बड़ी खुशखबरी

डेस्क : अगर आप भी वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको भी कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में लाइसेंस के लिए होने वाली टेस्ट पर रोक लगी है। तो पहले अपने राज्य के नियम के बारे में जानकारी हासिल कर ले उसके बाद ही आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करें। आपको बता दें कि न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के आने के बाद यातायात नियम और सख्त हो गए हैं और यदि आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हैं, तो आपको भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है लेकिन जिन का लाइसेंस अभी तक नहीं बना है उन लोगों के लिए आज हम एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं।

किसी वाहन को चलाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बेहद जरूरी है। ड्राइविंग लाइसेंस महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक होता है इस वक्त ज्यादातर लोग अपने घर पर फ्री हैं या घर से ऑफिस का काम कर रहे हैं ऐसे में उनके लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का सुनहरा मौका है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले आपको लर्निंग लाइसेंस बनवाना पड़ता है। इसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इसके लिए ब्लड ग्रुप रिपोर्ट, पासपोर्ट फोटोग्राफ, जन्म तारीख की पुष्टि के लिए 10वीं के सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ती है, इसके अलावा आपके पास राशन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल या पानी का बिल में से कोई भी कागज होना अनिवार्य है। हम सभी जानते हैं कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में लाइसेंस के लिए होने वाली टेस्ट पर रोक लगी है।

कैसे करें अप्लाई https://sarathi.parivahan.gov.in/ पर जाकर अपने राज्य का चुनाव करें. फिर लेफ्ट साइड में दिख रहे विकल्प में से एक विकल्प में New Learners Licence लर्निंग लाइसेंस के विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा जिसमें कुछ दिशानिर्देश होंगे उसे पढ़ने के लिए continue के लिए विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद फिर एक नया पेज खुल जाएगा

उसमें सबमिट करें, अब लाइसेंस के पेज का आवेदन दिखेगा, जिसमें आपको आरटीओ ऑफिस से लेकर अपना नाम, घर का पूरा पता, ब्लड ग्रुप, जन्म तारीख, जन्म की जगह, मोबाइल नंबर, पहचानने के लिए शरीर का कोई एक निशान आदि जैसे कुछ अहम जानकारियां मांगी जाएगी इसके बाद आपको यह भी बताना होगा कि आप किस वाहन के लिए लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, इसके बाद आपको आवेदन फीस जमा करना होगा और आवेदन संख्या को नोट कर लें। फिर आपको टेस्ट के लिए 1 तारीख मिलेगी जब आपके सफल होने पर आपका लर्निंग लाइसेंस बन जाएगा। इसके बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा।