बेगूसराय में असहाय वृद्धजन के लिए अच्छी खबर, जिले में बनेंगे इतने बेड की क्षमता वाला वृद्धाश्रम..

1 Min Read

न्यूज डेस्क : जिले की वृद्ध व्यक्ति के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही जिले में 25 बेड तथा 50 बेड की आवासन क्षमता वाले वृद्धाश्रम बनाए जाएंगे। बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा आयोजित “प्रधानमंत्री अटल वयो अभ्युदय योजना” अंतर्गत वरिष्ठ नगारिकों के स्वास्थ्य देखभाल एवं सुखमय जीवनयापन के उद्देश्य से संचालित की जाने वाली योजना है।

इस योजना की उपयोजना इंटीग्रेटेड प्रोग्रम फॉर सीनियर सिटिजन के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राज्य के वृद्धाश्रम रहित 25 जिलों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 25 बेड तथा 50 बेड की आवासन क्षमता वाले वृद्धाश्रम का संचालन किया जाना है। सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, बेगूसराय द्वारा बताया गया कि विभागीय निर्देशानुसार इस योजना के अंतर्गत बेगूसराय जिले में भी ऐसे वृद्धाश्रम की आवश्यकता को देखते हुए योग्य संस्थाओं, निबंधित सोसाईटीइस्ट,पंचायती राज संस्थानों,अर्बन लोकल बॉडी आदि से ई-अनुदान पोर्टल https://grants-msje.gov.in के माध्यम से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। कोई भी व्यक्तिइस पोर्टल के माध्यम से अपना प्रस्ताव प्रेषित कर सकते हैं।

Share This Article
Exit mobile version