बिहार के सब्जी और फल उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी, कृषि मंत्री ने दिया यह आदेश

पटना : शनिवार को बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ० प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार अभी कोरोना ( कोविड- 19) महामारी के संक्रमण के बुरे दौर से गुजर रहा है तथा आमजन के साथ-साथ किसान भी इससे अछूता नहीं रह गया है। सरकार का यह प्रयास रहा है कि कृषि एवं इससे जुड़े लोगों का कार्य बाधित न हो। इस क्रम में कृषि एवं संबंधित गतिविधियों को लॉकडाउन में छूट दिया गया है । किसानों द्वारा रबी फसलों की कटाई काफी तेजी से कराया जा रहा है। कई क्षेत्रों में यह कार्य समाप्ति पर है। परन्तु जो किसान सब्जी का उत्पादन करते हैं, समुचित बाजार उपलब्ध नहीं होने के कारण उनके उत्पादों का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है, जिससे राज्य के सभी उत्पादक किसानों को अपनी सब्जियाँ स्थानीय बाजारों में औने-पौने दाम में बेचने की सूचना प्राप्त हो रही है।

माननीय मंत्री ने सब्जी उत्पादक किसानों के समक्ष उत्पन्न इस समस्या के मद्देनजर विभागीय पदाधिकारियों को निदेश दिया कि राज्य के जिस क्षेत्र में सब्जी का उत्पादन होता है, वहाँ के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी को यह जिम्मेवारी दी जाय कि वे वहाँ के किसानों से सब्जी उत्पादन क्षेत्र का विवरण, सब्जी के प्रकार आदि की सूचना प्राप्त करें।

प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी किसानों के फल सब्जी मंडी भेजवाने की चिंता करेंगे : प्रखंड उद्यान पदाधिकारी इस बात का भी पता लगायेंगे कि लॉकडाउन से पूर्व किसानों का फल, सब्जी आदि उत्पाद किस मंडी में जाता था कौन-कौन से व्यापारी उन किसानों से सब्जी का व्यापार करते थे? प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सारी सूचनाएँ एकत्र कर संबंधित मंडी अथवा संबंधित व्यापारी से सम्पर्क स्थापित करेंगे एवं किसानों तथा व्यापारियों के साथ समन्वय स्थापित कराकर फसल उत्पादों की बिक्री की व्यवस्था सुनिश्चित करें।