अच्छी खबर : बेगूसराय में कोरोना टेस्ट शुरू लगभग 40 टेस्ट किए जा रहे हर दिन सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दी जानकारी

डेस्क : बेगूसराय में कोरोना संक्रमित के लगभग 85 फीसद लोग ठीक हो चुके हैं। अब जिले एक्टिव केस की संख्या 50 से भी कम हो गयी है। बावजूद रोज पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है। बीते दिनों सदर अस्पताल में ट्रूनेट मशीन भी लगा दिया गया है। अब कोरोना का जांच बेगूसराय में भी शुरू हो चुका है रोजाना लगभग 40 टेस्ट किये जा रहे हैं। इस बात की सूचना स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दी । इससे पहले संदिग्धों का सेम्पल लेकर पटना भेजा था जहां कोरोना जांच करने के बाद रिपोर्ट दी जाती थी। उससे भी पहले कोरोना के शुरुआती काल में टेस्ट बिहार से भी बाहर होते थे लेकिन कोरोना काल के समय बीतने के साथ व्यवस्थाएं भी बढ़ने लगी और फलतः अब बिहार में कई जिलों और जगहों पर कोरोना जांच शुरू हो चुका है।

बेगूसराय की अगर बात करें तो यहां प्रवासियों की संख्या बढ़ने के साथ कोरोना विस्फोट हुआ था, लेकिन बीते लगभग 10 दिनों से हालात बदलते दिखाई दे रहे हैं। जिले को अनलॉक कर दिया गया है। मार्केट और सार्वजनिक जगहों पर लोगों की चहल पहल देखी जा रही है।