अच्छी खबर : बेगूसराय 53 मरीजों में 19 ने कोरोना को हराया एक्टिव मरीजों की संख्या 34

बेगूसराय नगर : बेगुसराय में शनिवार को कोरोना के सात नये मामले सामने आये, इसके ठीक अगले दिन जिलावासियों के लिये एक खुशखबरी सामने आयी, रविवार को सात पॉजिटिव व्यक्ति ठीक होकर अपने अपने घर को चले गये।

स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों में साहेबपुर कमाल प्रखंड के 58 वर्षीय व्यक्ति, बलिया प्रखंड के 52 वर्षीय व्यक्ति, गढ़पुरा प्रखंड के 42 एवं 30 वर्षीय,खोदावंदपुर प्रखंड के 20 वर्षीय युवक, बखरी प्रखंड के 50 एवं 55 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। उक्त सभी स्वस्थ हुए व्यक्ति पुरुष हैं, अब बेगूसराय में कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर ठीक होने बाले व्यक्तियों की कुल संख्या 19 पर पहुंच गई है।

वहीं जिले में एक्टिव केस की संख्या 34 है । जिलाधिकारी अरविद कुमार वर्मा ने कहा कि शनिवार को पॉजिटिव आये 7 नए व्यक्तियों को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कर दिया गया, जहां उसका ट्रीटमेंट जारी है, स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के तहत इलाज किया जा रहा है। साथ ही उक्त पोजिटिवों का ट्रैवल हिस्ट्री एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिग का काम भी जारी है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिलेवासी को पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने लॉकडॉवन के नियमों की पालन करने के लिए जिलावासी को कहा, उन्होंने लोगों से अपील की कि जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी और शारीरिक दूरी का निश्चित पालन करें।