अच्छी ख़बर : बिहार में कोरोना से जारी जंग के बीच बेगूसराय में शुरू हुआ ऑक्सीजन का उत्पादन

न्यूज डेस्क : बेगूसराय में ऑक्सीजन की किल्लत खत्म हो गयी है। बिहार में ऑक्सीजन के लिए मचे हाहाकार की बीच बेगूसराय में बंद पड़े प्लांट से रोजाना 480 ऑक्सीजन सिलेंडर का उत्पादन शुरू‌ हो गया है। यह ऑक्सीजन प्लांट फरवरी 2020 से बंद था। देवना प्लांट से उत्पादन शुरू होने से अब बेगूसराय और बिहार के अन्य जिलों को भी इससे फायदा पहुंचेगा।

इधर बेगूसराय में कोरोना भले ही भयावह रूप धारण कर रहा हो मगर लोगों की सावधानी से इसके संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है। सभी जिलावासियों को कोरोना के खिलाफ जंग में जिला प्रशासन व सरकार के द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा तभी कोरोना पर विजय पाया जा सकता है। जिले कोरोना को लेकर अब राहत की खबर आई है।

बेगूसराय के देवना में ऑक्सीजन की बंद पड़ी फैक्ट्री को शुरू करवा दिया गया है। इसकी प्रक्रिया शनिवार को ही पूर्ण हो हो गयी थी । बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर अधिकारियों के दल ने देवना औद्योगिक क्षेत्र स्थित सोनी एयर गैसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर नीरज कुमार से मिलकर एक वर्ष से बंद पड़े आक्सीजन फैक्ट्री को चालू करने का निर्देश दिया था । बेगूसराय के सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी ने निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री मालिक को कहा कि एक एक आक्सीजन सिलेंडर मेडिकल सेवा में जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आक्सीजन फैक्ट्री मालिक नीरज कुमार ने बताया कि टाटा से गैस टंकी मंगवाया गया है। प्लांट से आक्सीजन सिलेंडर भरा जा रहा है।