बेगूसराय वासियों के लिए कोरोना को लेकर खुशखबरी , तीन दिन से ठीक होने बाले की संख्या बढ़ी

डेस्क : बेगूसराय वासियों के लिए कोरोनाकाल में एक सुखद खबर सामने आई है। विगत बुधवार और गुरुवार के तरह शुक्रवार को भी जिले में जितने कोरोना के नये मरीज पाये गए उससे ज्यादा ठीक होकर घर गए। हालांकि लोगों को अब भी सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना से बचाव को लेकर मास्क और दो गज की दूरी का पालन सभी लोगों को आवश्यक रूप से करना चाहिए तभी एक दिन जिला, राज्य के साथ देश कोरोना से मुक्त हो पायेगा।

वहीं विगत दो दिन से नये पॉजिटिव मरीजों की संख्या सौ से कम था लेकिन शुकवार को एकबार फिर 119 नये पॉजिटिव की पुस्टि से जिले में सनसनी फैल गयी। हालांकि शुक्रवार को 180 व्यक्तियों को डिस्चार्ज भी किया गया । नए प्रभावितों के मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं जिले में अब तक कुल कोरोना मरीज की संख्या 4752 पर पहुंच गया है। फिलवक्त एक्टिव केस की संख्या 1235 है। कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 3500 पर पहुंच गया है। जबकि जिले अबतक 17 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है।