बेगूसराय से गुप्तेश्वर पांडेय को चुनाव लड़ने को लेकर क्या बोले सांसद गिरिराज सिंह

डेस्क : बिहार में चुनावी माहौल काफी गर्म होती जा रही है तथा विभिन्न दलों के नेता अपनी अपनी क्षेत्र में चुनावी तैयारीयां शुरू कर दी है। इसी बीच बिहार के डीजीपी रहे गुप्तेश्वर पांडे ने VRS लेकर , चुनाव लड़ने के लिए जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली । इस बीच जनता के मन में यह सवाल उठ रहा था कि आखिर गुप्तेश्वर पांडे किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले हैं जिसको लेकर के अभी तक लोगों में यह सोच का विषय बना हुआ है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने गुप्तेश्वर पांडे के बारे में बयान देते हुए बोला कि गुप्तेश्वर पांडे इतने चर्चित व्यक्ति हैं कि वह बिहार के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से अगर चुनाव लड़ते हैं तो उनकी जीत पक्की है।

क्या बेगूसराय से चुनाव लड़ेंगे गुप्तेश्वर पांडे आपको बता दें कि जब से गुप्तेश्वर पांडे जदयू की सदस्यता ग्रहण की । तब से यह चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर गुप्तेश्वर पांडे किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे । आपको बता दें कि वर्ष 2009 में भी गुप्तेश्वर पांडे ने अपने सर्विस से VRS लेकर के चुनाव लड़ने के लिए तैयारी शुरू कर दी थी , लेकिन उनके मन मुताबिक क्षेत्र से टिकट ना मिलने के कारण पुनः उन्होंने अपने सर्विस में वापसी कर ली थी।

लेकिन इस बार उन्होंने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली है और इसी कारण लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या गुप्तेश्वर पांडे बेगूसराय से चुनाव लड़ने के मूड में है। इस पर जब 2 दिनों के दौरे पर आए बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह से पूछा गया। तो उन्होंने कहा कि गुप्तेश्वर पांडे इतने चर्चित व्यक्ति है कि वह बेगूसराय क्या , पूरे बिहार में किसी भी क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं तो उनकी जीत निश्चित है।