गिरिराज सिंह ने बढ़ते अपराध को लेकर एसपी को लगाई फटकार, जानें क्या है मामला?

बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल सर चढ़ा हुआ है। आपको बताते चलें कि हाल के बीते हुए दिनों में हत्या की खबर सुनना जिलावासियों के लिये अब आम बात हो गयी है। दरअसल दिल्ली चुनाव खत्म होने के बाद गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र के नियमित दौरे पर आये हैं इसी क्रम में बीते 4 फरबरी को फुलबरिया थाना क्षेत्र के मृतक प्रिंस कुमार के परिवार बालों को ढाढस बांधने गये थे वही से उन्होंने बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार को फोन लगा दिया और लॉ इन आर्डर को लेकर गर्म तेवर में दिखे।

ईमानदार पुलिस अधीक्षक का काम अपने विभाग के करतूतों पर पर्दा डालना नहीं होता है

बातचीत में उन्होंने कहा कि आपकी पुलिस मृतक प्रिंस के हत्यारे को पकड़ने के बजाय उसके परिवार बालों को पकड़ती है यही आपकी कानून व्यवस्था है इसके बाद गिरिराज जी के प्रतिउत्तर से लगा कि सायद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये मामला एक्सीडेटल है तो उन्होंने कहा परिवार बाले हत्या कह रहे हैं पुलिस एक्सीडेंटल बता रही आपलोग अपराधी को संरक्षण देते हैं आप ईमानदारी से हैं तो आपका ये काम नहीं है कि आने विभाग के अधिकारियों की गलती पर पर्दा डालें पूरे बातचीत के दौरान गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र में बढ़े अपराध दर को लेकर गर्म तेवर में दिखे।

https://youtu.be/W0yA5muXNEk

आपको बताते चलें कि 2019 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद गिरिराज सिंह नियमित अपने क्षेत्र में आते रहते हैं जनता के हर समस्याओं के समाधान को लेकर ततपर दिखते रहते हैं।