बिहार वासियों को नए NH का तोहफा: इन तीन जिलों में 624.43 करोड़ रुपये की लागत से NH-122B का होगा निर्माण

डेस्क : बिहार वासियों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है, क्योंकि केंद्रीय पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी ने NH-122B के बजट की मंजूरी दी दे दी है, जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह NH बिहार के बेगूसराय, समस्तीपुर, वैशाली सहित कई अन्य जिलों को एक साथ जोड़ेगा, जिससे राजधानी पटना भी जाना आसान हो जाएगा, कई घंटों का सफर कुछ ही समय में पूरा हो जाएगा,

केंद्रीय पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि “बिहार के वैशाली, समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों में NH-122B के हाजीपुर-महनार-बछवाड़ा खंड के पूर्व-निर्माण और महनार से बछवारा खंड के 2-लेन में सुधार के लिए ₹ 624.43 Cr. बजट के साथ स्वीकृति दी गई है।”

आपको बता दें कि NH-122B नया नेशनल हाईवे (NH) होगा, यह वैशाली जिले के हाजीपुर में महात्मा गांधी सेतु के पास से होकर निकलेगा और पुराने NH-28 पर बछवाड़ा के समीप मिलेगा, यह नेशनल हाईवे (NH) टू लेन का होगा, जो पटना से बरौनी के बीच का वैकल्पिक मार्ग होगा, इससे लाखों लोगों को आवागमन करने में काफी सुविधाएं होगी,