तैलिक वैश्य संघ का द्विवार्षिक सामान्य सभा की बैठक संपन्न

बेगूसराय बखरी : तैलिक वैश्य संघ का द्विवार्षिक सामान्य सभा की बैठक स्थानीय तैलिक वैश्य भवन में संपन्न हुई। संघ के अध्यक्ष अजय साह की अध्यक्षता में सम्पन्न आम सभा को संबोधित करते हुए संरक्षक समिति के संयोजक नगर पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि सांगठनिक एकता एवं संघर्षों के बल पर ही समाज नयी चुनौतियों का मुकाबला कर सकता है। शिक्षा ही वह अचूक अस्त्र है, जिससे समाज का सर्वांगीण विकास हो सकता है। समाज में व्याप्त गरीबी, अशिक्षा, बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि कुरीतियों का समूल खात्मा करने के लिए समाज के लोगों को आगे आना होगा।

कहा, बिहार सरकार द्वारा अति पिछङा का दर्जा दिये जाने का लाभ सरकारी नौकरियों तथा आरक्षित क्षेत्र से चुनाव जीतकर जनप्रतिनिधि बनने में समाज के लोगों को मिला है। किन्तु बिहार में सात प्रतिशत की आबादी के बावजूद तेली साहु समाज को सत्ता में उचित हिस्सेदारी नहीं मिली है। आज भी विधानसभा और लोकसभा के टिकट वितरण एवं विधान परिषद में प्रतिनिधित्व के सवाल पर सभी राजनीतिक दल कन्नी काट जाते हैं।

आगामी 05 अप्रैल,2020 को इन्हीं सारे मुद्दों को लेकर तथा तेली साहु समाज की शक्ति का प्रकटीकरण के लिए पटना के गांधी मैदान में बिहार तेली साहु महासभा द्वारा विराट रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी समाज बंधुओं से पटना की रैली में अपनी ताकत दिखाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी की अपील की। पार्षद नीरज नवीन ने 19 जनवरी को पर्यावरण संरक्षण के लिए जल जीवन हरियाली के समर्थन में बिहार सरकार द्वारा आहुत मानव श्रृंखला में समाज की सम्पूर्ण भागीदारी की बात कही।

इससे पूर्व महामंत्री भूषण साह ने आम सभा में अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए दो वर्ष के कार्यकाल में किये गये विकास के कार्यों को रखा। वहीं कोषाध्यक्ष नवल साहु ने वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा तथा अंकेक्षक गोविन्द साहु ने अंकेक्षण रिर्पोट आमसभा में प्रस्तुत किया। तीनों प्रतिवेदनों पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए विधान पार्षद प्रतिनिधि प्रेम कुमार पप्पू, राजेश राज,अरविंद साह, त्रिपुरारी साह, सुनील कुमार पप्पू, दिनेश साह भंकुल, कृष्कांधा कुमार, चंदन साह,विक्रम, रामविलास, महेंद्र,पवन साह,श्रवण कुमार साह सहित अन्य वक्ताओं के सुझावों के उपरांत सदन ने सर्वसम्मति से तीनों प्रतिवेदनों को पारित किया।

दो सत्रों में आयोजित आमसभा के निर्वाचन सत्र की अध्यक्षता करते हुए संघ के निर्वाचन पदाधिकारी नवल किशोर साहु ने सत्र 2020-21 के लिए चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न कराया। अजय साहु को निर्विरोध दोबारा अध्यक्ष चुना गया। वहीं कन्हैयालाल साह को सर्वसम्मति से संगठन के महामंत्री का दायित्व दिया गया।

भूषण को कोषाध्यक्ष जबकि गोविन्द साहु दूसरी बार अंकेक्षक बने। इसके अलावा अरविंद साह, पंकज पेन्टर,विकास, रामबाबू, विक्रम एवं चंदन को कार्यसमिति सदस्य निर्वाचित किया गया। वहीं संघ के संविधान के तहत नवनिर्वाचित अध्यक्ष अपने उपाध्यक्ष तथा महामंत्री छह कार्यसमिति सदस्यों के मनोनयन के बाद उनमें से अपने मंत्री को मनोनीत कर सकेंगे। मौके पर जय नारायण साहु, कुमोद,बबलू साह,सीताराम साह,सौरभ,भातू साह,श्रवण साह आदि मौजूद थे।