बखरी नगर पंचायत की दुसरी बार मुख्य पार्षद बनी गीता कुशवाहा

बेगूसराय । बखरी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद का कमान फिर एक बार गीता कुशवाहा को मिला। शुक्रवार को बखरी अनुमंडल कार्यालय में पुनः 20 पार्षदों के द्वारा पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मुख्य पार्षद का गुप्त मतदान कराया गया। इस पद के लिए पूर्व मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा और दूसरा पार्षद बेबी केसरी ने अपना नामांकन किया था।

जब गुप्त चुनाव कराया गया तो गीता कुशवाहा के पक्ष में 13 मत और बेवी केसरी के पक्ष में 7 मत पड़े। इस प्रकार चुनाव में गीता कुशवाहा ने अपने एकमात्र प्रतिद्वंदी बेवी केसरी को 7 के मुकाबले 13 मतों से पराजित कर मुख्य पार्षद की कुर्सी पर दुबारा कब्जा जमा ली । मजिस्ट्रेट ल बेगूसराय के नगर आयुक्त अब्दुल हामिद और निर्वाचन पदाधिकारी सह बखरी के एसडीएम अनिल कुमार की देखरेख में हुए चुनाव संपन्ना हुआ।

जिसके बाद गीता कुशवाहा को बखरी नगर पंचायत का मुख्य पार्षद घोषित कर दिया गया ।मुख्य पार्षद की घोषणा होते ही गीता कुशवाहा के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई ।उनके समर्थकों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशियों का इजहार किया। बताते चलें कि पिछले माह 12 सितंबर को बखरी नगर पंचायत के 11 पार्षदों ने तत्कालीन मुख्य पार्षद सरिता साहू पर विकास कार्यों में अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए अविश्वास का प्रस्ताव लगाया था ।

जिसके बाद 1 अक्टूबर को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक सभी पार्षदों की बुलाई गई थी ।जिसमें सरिता साहू ने अपना इस्तीफा सौंप कर सदन से बाहर निकल गई थी। तत्पश्चात अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान 2 के मुकाबले 17 नगर पार्षदों ने सरिता साहू के प्रति अविश्वास जताया और उनकी मुख्य पार्षद की कुर्सी चली गई ।जिसके बाद 25 अक्टूबर को फिर पार्षद के लिए चुनाव कराया गया। जिसमें गीता कुशवाहा को दुबारा मुख्य पार्षद की कमान उन्हें मिल गई।