बेगूसराय का हॉटस्पॉट बना गढ़पुरा प्रखंड, मिले सर्वाधिक कोरोना मरीज़

डेस्क : गढ़पुरा प्रखंड बेगूसराय जिले का हॉटस्पॉट बन गया है। यहां अब तक सर्वाधिक 20 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं। ये सभी प्रवासी कामगार है। राहत की बात ये है कि यहां अबतक कोरोना संक्रमण का चेन नहीं बना है। बता दें कि गढ़पुरा निवासी काफी सतर्कता बरत रहे हैं। बाहर से जो भी कामगार पहुंच रहे हैं परिवारजन उनसे मिलने के बजाए सीधे उन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेज रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे प्रवासियों की संख्या देखते हुए क्वारंटाइन सेंटर की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को तीन और सेंटर खोला गया है। जिसमें उत्तक्रमित मध्य विद्दालय भंसी,सोनमा और प्राथमिक विद्दालय बरियारपुर शामिल है। बीडीओ संजीत कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे प्रवासियों की संख्या बढ़ती जाएगी उसी तरह से पंचायत स्तरीय और ग्रामीण स्तरीय विद्दालयों को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील किया जाएगा। बता दें कि अब प्रवासियों की संख्या बढ़कर 1000 से अधिक हो गई है। दिन-प्रतिदिन प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ती जा रही है। अबतक 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से अधिकांश प्रवासी दिल्ली से आए हैं। इसके अलावा कुछ कोरोना संक्रमित कोलकाता,सिलीगुड़ी,और हरियाणा से भी आए हैं।