लॉक डाउन का असर पहले से स्वच्छ और निर्मल हुई गंगा

एक और जहां कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित देशव्यापी लॉकडाउन से आम जन जीवन ठहर गया है, वहीं इसका दूसरा पहलू यह भी है कि इसी बहाने प्राकृतिक को भी थोड़ा राहत मिली है।

24 तारीख को लॉक डाउन का एलान होने के बाद से गंगा नदी पहले के मुकाबले 40 50 फ़ीसदी साफ नजर आ रही है ,लोक डाउन के कारन से देश के ज्यादातर कल कारखाने बंद है। इसलिए गंगा की स्थिति में इतना सुधार देखा जा रहा है, स्थानीय नागरिक का मानना है । इसकी बड़ी वजह है फैक्ट्रियों का बंद होना । गंगा के साफ होने से वाराणसी के स्थानीय नागरिक बहुत खुश नजर आ रहे हैं।

कानपुर के लोगों का भी गंगा को लेकर खुश हैं ।लॉक डाउन होने के कारण देशव्यापी में वायु ध्वनी, और जल प्रदूषण में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिल रहा है। वायु प्रदूषण की समस्या में रहने वाली देश की राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है ,फैक्ट्रियों बंद होने के कारण शहर से गुजरने वाली यमुना नदी पर भी पड़ा है। पर्यावरणविद विक्रांत टोकन्द के अनुसार कानपुर शहर से गुजरने वाली गंगा के आस-पास का पानी बेहद साफ हो गया है । इसके अलावा गंगा की सहायक नदियों और यमुना का पानी भी पहले से साफ हुआ है, उन्होंने उम्मीद जताई है कि लॉक डाउन के चलते आने वाले कुछ दिनों में गंगा के जल में और सुधार देखने को मिलेगा.