G D कॉलेज बेगूसराय में छात्र संघ व ABVP ने किया चीन सरकार और चीनी आर्मी का पुतला दहन

डेस्क : बुधवार को GD कॉलेज छात्र संघ और ABVP कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर चीनी आर्मी व शी जिनपिंग का पुतला दहन किया। मौके पर नगर कोषाध्यक्ष राजदीपक गुप्ता व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार ने कहा कि चीन की यह नापाक हरकत कोरोना के काल में काफी निंदनीय है। भारत सरकार जल्द से जल्द सैनिकों की शहादत का बदला ले। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ध्रुव कुमार व अंशु कुमार ने कहा कि एक और जहां विश्व एक महामारी से लड़ रहा है जो चीन की ही देन है वहीं दूसरी ओर चीन साम्राज्यवादी लक्षणों को भी प्रकट कर रहा है, जिस पर देश का एक बुद्धिजीवी वर्ग चुप है। मौके पर सत्यम कुमार,शुभम कुमार, चिक्कू कुमार, विवेक, नितिन, विक्रांत, सोनू आदि उपस्थित थे।

बैठक करते हुए अभाविप नेता ने कॉलेज प्रशासन पर निशाना साधा जी डी कॉलेज छात्रसंघ में एबीवीपी के जीते हुए पदाधिकारियों की एक बैठक कॉलेज के आंतरिक मुद्दों को लेकर कॉलेज परिसर में आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता जी डी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने किया। सभी पदाधिकारियों ने विगत दिनों चीन के साथ सीमा पर हुए झरप में शहीद सैनिकों के प्रति अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि प्रकट की।

मौके पर जी डी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने कॉलेज प्रशासन व जिला प्रशासन से यह सख्त शब्दों में मांग की कि बरसात के कारण जी डी कॉलेज ग्राउंड की स्थिति नारकीय हो गई है। जगह जगह जमे हुए पानी में कीड़े और मच्छर भारी संख्या में पनपने लगे हैं। जहां-तहां फेंकी गई सड़ी हुई सब्जियां एक नई महामारी को आमंत्रण दे रही है। जिस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। छात्र संघ किसी भी सूरत में कॉलेज की बुरी स्थिति को बर्दाश्त नहीं करेगा या तो सब्जी मंडी को अन्य सार्वजनिक स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए या समुचित सफाई प्रतिदिन किया जाए।

छात्र संघ महासचिव बादल कुमार व काउंसिल मेंबर आदित्य राज ने यह कहा कि कॉलेज की पश्चिमी दीवार बहुत दिनों से टूटी हुई है जहां से महाविद्यालय में अनधिकृत प्रवेश जारी है कॉलेज प्रशासन जल्द से जल्द इस दीवार को ठीक करें। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अमरनाथ पराशर व अभिषेक कुमार ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई से छात्र संतुष्ट नहीं है इसलिए महाविद्यालय इसके लिए जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था करें। काउंसिल मेंबर प्रियांशु भारद्वाज व अभिनव भारद्वाज ने कहा कि छात्र संघ कार्यालय की स्थिति एक कचरा घर से भी बदतर हो गया है। जिसके लिए सीधे तौर पर कॉलेज प्रशासन जिम्मेदार है। प्राचार्य के कार्यालय में रंग -रोगन ,टाइल्स- मार्बल्स शोभित हैं। वही छात्र संघ प्रतिनिधि कचरे में बैठने को मजबूर हैं।