बाड़ा बूढ़ी गंडक नदी के रिभर साइड पेड़ गिरने से लोगो मे हड़कंप

डेस्क : बूढ़ी गंडक के बढ़ते जलस्तर को देख पूरे तटवर्ती इलाके में भय का माहौल बना हुआ है। जहाँ हल्की भी समस्या का नाम सुनते ही लोगो का दिल दहलाने लगता है। लोग रात रात भर चैन से सो नही पाते है। इसी दौरान बाड़ा पंचायत के शिवाला घाट के समीप बाँध में लगे रिभार साइड शीशम के एक पेड़ पलट जाने से अफरातफरी का माहौल हो गया।

इसकी जानकारी पाते ही एक्सक्यूटिव इंजीनियर जमील ने उक्त स्थान का जायजा लिया तथा इधर बाडा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय ने तुरंत नजदीक के बढ़ई को बुलाकर पेड़ कटवाया साथ ही उक्त स्थल पर बोड़ा पिचिंग कार्य को करवाने के लिए कहा। जूनियर इंजीनियर राम प्रवेश को एक्सक्यूटिव इंजीनियर का आदेश मिलते ही उक्त स्थान पर पूर्व मुखिया के उपस्थिति में कार्य सम्पन्न हुआ। पूर्व मुखिया और लोगो के बीच संवाद पूर्व मुखिया टिंकु राय ने जानकारी देते हुए बताया कि बूढ़ी गंडक का जलस्तर 1987 के बराबरी का है परंतु डरने की कोई बात नही सिर्फ सतर्क रहने की जरूरत है, उन्होंने ग्रमीणों से अपील की आपलोग बाँध की निगरानी में बने रहे।