जयमंगला गढ़ में ढाई महीने बाद आज से श्रद्धालु करेंगे पूजा अर्चना

बेगूसराय : अनलॉक वन में सोमवार से धार्मिक स्थलों पर सार्वजनिक पूजा अर्चना शुरू की जायेगी। इसको लेकर बेगूसराय जिला में सभी धार्मिक स्थलों पर प्रबंधन समिति के द्वारा पूर्ण तैयारियाँ की जा चुकी है। वहीं जिले के मंझौल अनुमंडल मुख्यालय से सात किलोमीटर दूरी पर स्थित हिंदू धर्मग्रन्थों की मान्यता अनुसार 52 शक्तिपीठों में एक जयमंगला गढ़ मंदिर परिसर में सेनेटाइजेशन , साफ सफाई और सुरक्षा चक्र एवं दो गज दूरी के पालन को लेकर एहतियाती इंतजाम किये गए हैं।

मंदिर के पुजारी श्री श्यामकांत झा ने बताया कि आषाढ़ कृष्ण पक्ष के तृतीया तिथि को फिर से सार्वजनिक पूजा अर्चना की शुरुआत शुभ फलदायी होगा। मंदिर आने बाले सभी श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाव को सरकार द्वारा जारी एडवायजरी के पालन को लेकर मंदिर परिसर में विशेष इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा चक्र का पालन करते हुए श्रद्धालु माता की पूजा अर्चना कर सकेंगे, बताते चलें कि सम्पूर्ण इतिहास काल में पहली बार कोरोना संक्रमन से बचाव को लेकर विगत 21 मार्च से अनुमंडलाधिकारी मंझौल दुर्गेश कुमार के आदेश पर मंदिर में सार्वजनिक पूजा पाठ पर रोक लग गयी थी । जो रोक सोमवार से हटा ली जायेगी और श्रद्धालु पूर्ववत पूजा अर्चना कर सकेंगे ।