बेगूसराय शहर में 25 दिनों के अंदर पूरा होगा NH 31 पर फोरलेन निर्माण कार्य

डेस्क : बेगूसराय शहर वासियों को अब जर्जर एनएच से मुक्ति मिलेगी । नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बरौनी स्थित कार्यालय के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजीव नयनम ने बताया कि शहर में एनएच-31 को फोरलेन बनाने का कार्य सितंबर के अंत तक यानी 25 दिनों के अंदर किसी भी सूरत में पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल बीहट से शुरू होकर बरौनी जीरोमाइल के पास तक एक साइड के फोरलेन की फाइनल पिचिंग कार्य पूरा किया जा चुका है।

एक दिन में लगभग चार सौ मीटर पिचिंग का कार्य हो रहा है। इसके साथ ही शहर में कपस्या चौक से मंडल कारा तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी किया जाना है। उन्होंने बताया कि बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह की ओर से भी इस कार्य को जल्द पूरा करने की बात कही गयी है। उन्होंने बताया कि बरसात के चलते कुछ महीने तक कार्य बाधित रहा। अब बरसात खत्म होते ही फोरलेन निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया जा चुका है। दिसंबर तक सिमरिया से खगड़िया तक फोरलेन निर्माण की इस परियोजना के कार्य को पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि कई जगहों पर फोरलेन की जद में आने वाले भवनों को नहीं हटाए जाने से कार्य बाधित हो रहा है। इस संदर्भ में जिला प्रशासन से पहल करने का अनुरोध किया गया है।