लक्ष्यभेदी क्वीज के संस्थापक स्व. राजेश को ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि,- चंदा इकट्ठा कर विधवा को सौंपा सवा लाख रुपया

बेगूसराय, 08 दिसम्बर : सिमरिया पंचायत-दो के कसहा निवासी लक्ष्यभेदी क्वीज के संस्थापक राजेश कुमार यादव के असामयिक निधन पर मंगलवार को ग्रामीणों एवं शिक्षाविदों ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर ग्रामीण युवा मोनी कुमार, राहत रंजन, विनय कुमार, बिकेश कुमार, मनीष कुमार, वकील यादव एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष अभिनेश कुमार उर्फ अविनाश की पहल पर लक्ष्यभेदी क्यूज सेंटर में तैयारी कर सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं ने आपस में चंदा इकठ्ठा कर मृतक पत्नी को एक लाख 25 हजार रुपए का आर्थिक मदद भी किया।

श्रद्धांजलि सभा में एनटीपीसी बरौनी के जूनियर कंट्रोलर कुमार शशि सुमन ने मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद करने का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया है। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन बेगूसराय द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुखिया रामानंद यादव, रामानुज सिंह, शिक्षक अरविंद यादव, मधुसूदन यादव, कुमार गौरव, चंद्रशेखर सिंह एवं राजेन्द्र शास्त्री आदि ने कि स्व. राजेश को किस्मत का साथ नहीं मिलने से सरकारी नौकरी नहीं मिली। लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से आसपास गांव के सैकड़ो युवाओं को ना केवल सरकारी नौकरी दिला दी। बल्कि आसपास के गांवों में युवाओं को पढ़ने एवं नौकरी की तैयारी करने की ललक जगाई। राजेश द्वारा किए गए इस कार्य को कभी भूला नहीं जा सकता है। श्रद्धांजलि सभा का संचालन राजद नेता रामानंद प्रसाद यादव ने किया।