पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ठाकुर संतोष शर्मा के परिजनों से की मुलाकात और सरकार से किया उच्च स्तरीय जांच की मांग

डेस्क : नावकोठी प्रखंड के छतौना गांव में दिनांक 02.062020 मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पहुँच कर ठाकुर संतोष शर्मा के पीड़ित परिजनों से मुलाकात किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने संतोष शर्मा के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। परिवारों से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को सही न्याय मिले सके, इसके लिए उच्च स्तरीय जांच की माँग। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री से स्वयं संज्ञान की मांग की और कहा कि कोर्ट भी कई बार अखबार, टीवी चैनल की खबर देखकर स्वयं संज्ञान लेता है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि परिवार के लोग मध्यवर्गीय हैं जिससे उनमे दहशत है, शर्मा के परिवार में छोटे- छोटे बच्चे हैं, इनकी अर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है इसलिए उन्होंने अर्थिक मदद की भी मांग की पुलिसिया आरोप में कहा कि तत्काल इस परिवार को सुरक्षा की जरूरत है, उन्होंने स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की सुरक्षा ना माँगकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की मांग की। अंत मे उन्होने कहा कि हमारी पार्टी इस लॉक डाउन मे भी घटना पर कदम उठायी और उपवास की, सरकार अगर ठोस कदम नहीं उठाती है तो हमलोग आगे भी सरकार को ध्यान आकर्षित करने के लिए कदम उठायेंगे।