बेगूसराय में कोरोना से गयी पांच जानें , वेबजह घरों से निकलना करें बंद

न्यूज डेस्क : जिलावासियों को कोरोना को हल्के में लेना बंद करना होगा। वेबजह घरों से निलकना बंद करना होगा । मास्क व दो गज की दूरी का पुर्णतः ख्याल रखना होगा । बताते चलें कि बेगूसराय जिला में कोरोना वायरस ने आम जनजीवन को बेपटरी कर दिया है।

टेस्ट, वैक्सिनेशन और इलाज के लिए लोगों के आपाधापी के बीच अब जिले में रोज जानें जानी शुरू हो गई है, वहीं दूसरी तरफ जिले में कोरोना संक्रमित नए मरीजों की मिल रही संख्या के लिहाज से रिकॉर्ड टूट रहा है। बेगूसराय सदर प्रखंड तो अकेले कमाल किए हुए हैं, जहां 50% से ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की संख्या बेगूसराय सदर प्रखंड में ही है। बुधवार को बेगूसराय जिले में रिकॉर्डतोड़ पॉजिटिव मरीज सामने आए। वही मरने वालों की संख्या भी मंगलवार से पहले इतनी नहीं दर्ज हुई था।

यहां यहां गयी जानें बेगूसराय में मंगलवार को खोदाबन्दपुर प्रखंड में एक पंचायत शिक्षक की कोरोनावायरस मौत हो गई। वही बलिया अनुमंडल क्षेत्र में दो पॉजिटिव व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई । चेरिया बरियारपुर प्रखंड में भी एक शिक्षक की मौत हो गई । वीरपुर प्रखंड निवासी एक युवक ने भी कोरोना से जान गवाया है।