बेगूसराय में शुरू हो गया पांच दिवसीय टच फ्री पल्स पोलियो अभियान

बेगूसराय, 29 नवम्बर : तीन दिसम्बर तक चलने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार से हो गया। सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मोहन वर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने सदर अस्पताल में नवजात बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. हरेराम कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विरेश्वर प्रसाद, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. गीतिका शंकर, यूनिसेफ के एसएमसी जीपी संजय, यूएनडीपी के मंतोष कुमार एवं यूनिसेफ के बीएमसी मुकेश कुमार भी उपस्थित थे।

इस बार के अभियान की सबसे बड़ी विशेषता है कि ड्राप पीने वाले बच्चों के उंगली पर स्याही नहीं लगाई जाएगी। यानी बच्चे को टच किए बगैर पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा। माइक्रो प्लान के अनुसार इस राउंड में पांच लाख छह हजार 504 बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 1293 चलंत टीम (गृह भ्रमण दल) पांच लाख 99 हजार 533 घरों में जाकर पोलियो की दवा पिलाएंगे। 29 नवम्बर से तीन दिसम्बर तक अभियान चलाने के बाद छूटे बच्चे को चार दिसम्बर को बी टीम ड्रॉप देंगे। अभियान के सफल संचालन के लिए 540 सुपरवाइजर को लगाया गया है। वहीं, 187 ट्रांजिट टीम, 56 मोबाइल टीम एवं 33 वन मैन टीम को लगाया गया है।

सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मोहन वर्मा ने बताया कि शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा हर हाल में पिलाई जाएगी। इसके लिए कई स्तरों पर निगरानी टीम भी बनाई गई है। अभियान के तहत दवाई की किल्लत नहीं हो इसके लिए सब डीपो बनाया गया है। प्रत्येक क्षेत्र का गहन अनुश्रवण किया जायेगा, हमारा उद्देश्य है एक भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित नहीं रहे। क्योंकि एक भी बच्चा छूट गया तो पोलियो चक्र टूट गया।