मछली पालन बहुत बड़ा लाभ का व्यवसाय, सरकार कर रही है काम शुरू करने में मदद, पूर्व विधायक

तेघड़ा (बेगूसराय) मछली पालन एक बहुत ही बड़ा लाभ का व्यवसाय है इसे बढ़ावा देने के लिए सरकार मत्स्य संपदा योजना के तहत मछली पालकों को इस व्यवसाय के लिए 75% सहायता राशि अनुदान के रूप में मुहैया करवाती है मात्र 25% मत्स्य पालकों की लागत आती है।

ताकि इस योजना से अधिक से अधिक लोग जुड़ कर अपने आय बढ़ा सके यह उक्त विचार तेघरा के पूर्व विधायक वीरेंद्र महतो ने पिपरा दोदराज पंचायत के मध्य विद्यालय नोनपुर में आयोजित मत्स्य जीवी सहयोग समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारी व सदस्यों के अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किया . उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि समिति के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों की प्रमुख जवाबदेही है कि मत्स्य पालन से जुड़े कल्याणकारी योजना का बेहतर संचालन एवं क्रियान्वयन से इन् व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ दिलाने में समिति की अहम भूमिका होगी।

समिति के नवनिर्वाचित सचिव राम नाथ सहनी ने कार्यक्रम में उपस्थित विधायक, नवनिर्वाचित सदस्यों एवं आगत अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं पुष्प की गुच्छा प्रदान करके की. उन्होंने स्वागत भाषण में कहा कि नवनिर्वाचित सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ मिलजुल कर सहयोग समिति को पूरी शिद्दत के साथ विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे साथ ही आने वाले हर समस्याओं का निदान करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व लोकसभा प्रभारी सह पूर्व मुखिया चंदन कुमार ने किया।

मत्स्य सहयोग समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गंगा सहनी, सरपंच हीरालाल महतो, पूर्व सैनिक सुरेंद्र दास, जदयू के पंचायत अध्यक्ष शंभू पंडित, निक्सन कुमार, पंकज सहनी , समिति के सदस्य रामसागर सहनी ,दिनेश सहनी, दीपक सहनी, जितेंद्र सहनी ,हीरा देवी, दायबती देवी, पूनम देवी के अलावे भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।