बेगूसराय मे माइनिंग अफसर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मामले की जांच मे जुटी पुलिस

डेस्क : बेगूसराय में खनन माफियाओं का हौसला सातवें आसमान पर पहुंच गया है। अवैध खनन को रोकने पहुंचे अधिकारी पर जानलेवा हमला करते हुए फायर झोंक दिया । मामला जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां शनिवार को खनन माफियाओं ने माइनिंग ऑफिसर को अपना निशाना बनाया है। बताते चलें कि बेगूसराय में खनन माफिया बेखौफ होकर लगातार अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। जबकि जिले में खनन विभाग के अधिकारी भी लगातार एक के बाद एक कई कार्रवाई करते हुए अवैध खनन पर अंकुश लगाने में लगे हुए हैं। बताया जाता है खनन विभाग के एकाएक हुए जिले के कई थाना में कार्रवाइयों से खनन माफियाओं के सिंडिकेट में खलबली मची हुई है।

सूत्र से जानकारी मिल रही है कि शनिवार को बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी में बालू माफिया अपनी गाड़ी छुड़ाने आये थे। गाड़ी छुड़ाने के फिराक में ही उन्होंने खनन पदाधिकारी पर फायर झोंक दी ।घटना के बाद मौके पर पहुंची मटिहानी थाना की टीम फिलहाल इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। इस घटना में रामदीरी के लोका टोला के पास खनन पदाधिकारी उमेश सिंह पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की । बताया जा रहा है कि बालू माफियाओं ने इस घटना को अंजाम दिया है। सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दर्जन भर संख्या में आये बदमाशों ने माइनिंग अफसर उमेश सिंह के ऊपर फायरिंग की । भाग्य भरोसे माइनिंग ऑफिसर की बाल-बाल जान बची है।