फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह का बंगाल की सीएम पर हमला, मुस्लिम तुस्टीकरण में ममता बनर्जी हैं माहिर

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बेगसराय के सांसद, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कम्युनिस्ट और कांग्रेस को दोगला पार्टी करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी और राहुल गांधी पर भी जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से किसान आंदोलन चल रहा है, उसमें किसान संघ के लोग कम और ऐसे थके मारे लोग हैं, जिनको जनता ने रिजेक्ट कर दिया है। चाहे कम्युनिस्ट के लोग हों या कांग्रेस के लोग हों, यह लोग दोगले हैं। एमआरजेडी कॉलेज परिसर में किसान सम्मेलन में भाग लेने आए गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दोगला का मतलब है, जिसकी जिसकी जुबान दो शब्द से चलता है।

उन्होंने कहा कि आज कृषि विधेयक के समर्थन में किसान हस्ताक्षर कर रहे हैं और प्रधानमंत्री को भेज रहे हैं, वह कह रहे हैं कि यह वापस नहीं हो। क्योंकि देश में मोदी का विरोध करते-करते लोग देश का विरोध करने लगे हैं। सीएए के समर्थक कहते हैं कि मैं किसान आंदोलन का समर्थक हूं और वो खालिस्तान जिंदाबाद कर रहे हैं। कांग्रेस वहां अपना खोया हुआ जनाधार वापस लाने के लिए तरह-तरह का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी ने संकल्प लिया है कि 2022 तक किसानों की आय को दुगुना करना है, यह होकर रहेगा और किसानों के लिए दरवाजा खुला है।

भारत के कृषि मंत्री ने साफ तौर से कहा है कि हम सुझाव के लिए पांच नहीं 25 बार दरवाजा खोले हुए हैं, लेकिन कृषि बिल के नाम पर कांग्रेस और कुछ राजनीतिक दल किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर कर देश का विरोध करने लगे हैं। गिरिराज सिंह ने बंगाल चुनाव पर कहा कि ममता बनर्जी तुष्टीकरण की प्रतीक बन गई है, वहां गैर मुस्लिम हिंदुओं का रहना दुर्लभ हो गया है। अमित शाह के चेहरे में सरदार पटेल का चेहरा देखता हूं, उनमें राष्ट्रीयता कूट-कूट भरी है और बंगाल में जो देश विरोधी हैं उसका सफाया होगा। तृणमूल कांग्रेस सरकार के मंत्री पद छोड़ रहे हैं, कई विधायक भाजपा में शामिल हो रहे हैं। ममता बनर्जी के आतंक के विरोध में पूरी पार्टी हो गई है।