बेगूसराय दोहरे हत्याकांड में चार के खिलाफ प्राथमिकी

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की रात मुफस्सिल थान क्षेत्र के मोहन ऐघु निवासी दो युवकों की मौत मामले में मृतक विश्वजीत ठाकुर के भाई सुमन कुमार ठाकुर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में स्थानीय चार लोगों पर हत्या करने को संदेह व्यक्त करते हुए नामजद किया गया है। इस संबंध में मुफस्सिल थानेदार राजबिदु प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की रात ही चारों आरोपितों के घर छापेमारी की गई है।

घटना के बाद से चारों फरार बताए जाते हैं। इधर सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई श्री ठाकुर ने किसी पर संदेह तो व्यक्त नहीं किया लेकिन उन्होंने बताया कि उनका भाई शराब माफिया व अवैध शराब की खरीद ब्रिकी के संबंध में पुलिस को सूचना दिया करता था। पुलिस मुखबिरी को लेकर उसका स्थानीय शराब धंधेबाजों से अदाबत थी। एक दो दिन पूर्व गांव के ही शराब माफिया से कहा-सुनी हुई थी जिसने देख लेने की धमकी भी दी थी।

हालांकि थानाध्यक्ष ने मृतक विश्वजीत के मुखबिर होने की पुष्टि नहीं की है। स्थानीय लोगों की मानें तो क्षेत्र में शराब की बिक्री और शराब की ब्रिकी को लेकर शराब माफिया में टकराहट आम बात हो गई है। पुलिस इसी टकराहट का लाभ लेते हुए शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए छोटे-छोटे शराब के धंधेबाजो को अपना मुखबिर बना रही है। बताते चलें कि मृतक का गांव शराब बंदी के बाद से शराब तस्करी का गढ़ बना है। भारी मात्रा में शराब बरामदगी के आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं इसके बाद भी शराब के अवैध कारोबार पर नकेल कसने में पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है।

फिलहाल सभी बिंदुओं पर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। परिजनों के अनुसार मृतक का एक युवक के साथ दो-तीन दिन पहले आपसी विवाद हुआ था। परिजनों के अनुसार कुछ लोगों द्वारा मृतक को घर से बुलाकर ले जाया गया और थोड़ी देर के बाद गाछी में ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई।