बेगूसराय में बाहुबली मुखिया जी के पंचायत में विकास के कार्य में गुणवत्ता खोजना दलित परिवार को पड़ा महंगा

बेगूसराय : बिहार में बाहुबलियों का राजनीति में एक अलग ही धमक होता है . राजनीति में बात विधायक की कुर्सी की हो, सांसद की कुर्सी की हो या फिर गांव के प्रधान मुखिया के कुर्सी की हो जहां भी बाहुबली बैठते हैं अपने बाहुबल के धमक से लोगों को समझाने बुझाने के प्रयास में अक्सर लगे रहते हैं। ऐसा ही एक मामला बेगूसराय जिले के बछवारा प्रखंड से निकल कर सामने आया है।

जहां पर रानी पंचायत तीन के दलित टोला ग्रामीणों के द्वारा गांव में चल रहे विकास के कार्यों में गुणवत्तापूर्ण कार्य ना होने का विरोध करने पर मुखिया पुत्र ने ग्रामीणों के साथ उसके घर पर चढ़कर जमकर मारपीट की और हवाई फायरिंग भी किया । उक्त बातें पीड़ित ग्रामीण थाने को जानकारी देते हुए मामला दर्ज करवाया है। दूसरी रानी पंचायत तीन के मुखिया अमरजीत राय ने थाने में आवेदन देकर अपने साथ 9 लोगों के खिलाफ घेर कर मारपीट करने एवं गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। अब तो पुलिस की तफ्तीश में सच बात निकल कर सामने आएगी कि आखिर दबंगई किसकी है।

मुखिया जी एवं उनके पुत्र ने सच में दबंगई किया या फिर ग्रामीणों ने झूठा आरोप लगाया यह बात तो तफ्तीश के बाद ही मालूम चल पाएगी । परंतु इस मामले के प्रकाश में आने के बाद से एक बार फिर से बछवारा थाना के रानी पंचायत में पंचायत में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। बछवारा प्रखंड के रानी 3 पंचायत के मुखिया अमरजीत राय व उनके पुत्र पर मारपीट व फायरिंग करने के आरोप लगने की जानकारी होते ही ग्रामीणों में सनसनी फैली हुई है। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मुखिया जी की पहुंच बिहार के राजनीति में कई बड़े नेताओं और मंत्रियों से भी है जिस वजह से उनकी दबंगई का क्षेत्र में तो कोई जोड़ा ही नहीं है।

इस घटना पर जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसमें मोहल्ले के रानी पंचायत के मोहल्ले के दलित परिवार के लोगों ने विकास की योजना में चल रहे कार्यों को लेकर गुणवत्ता पर थोड़ी सी उंगली उठाई तो यह बात मुखिया एवं उनके समर्थकों को नागवार गुजरी उन्होंने परिवार के दरवाजे पर पहुंचकर ना सिर्फ गाली गलौज की हवाई फायरिंग करने की कोशिश की ।