महिला खाताधारकों ने बैंक मैनेजर पर अभद्रता का आरोप लगाकर बैंक में जरा ताला

मंसूरचक (बेगूसराय) : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के मंसूरचक शाखा में बुधवार आक्रोशित महिला उपभोक्ताओं ने तालाबंदी किया दो घंटा बैंक को किया ठप।बैंक खुलते ही बड़ी संख्या में समूहों से जुड़ी महिला उपभोक्ताओं ने मैनेजर पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगा जमकर नारेबाजी करते हुये बैंक में ताला बंद कर बाहर बैठ बैक को ठप कर दिया।

आक्रोशित महिलाओं का कहना है कि वे तब तक बैंक का ताला नहीं खोलेंगी जब बैंक ग्राहक सेवा केंद्र पर कार्रवाई नहीं कि जायेगी। उक्त महिलाओं का आरोप है कि रूपया बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से निकल जाता है। और महिला उपभोक्ता को रूपये नहीं निकलने कि बात कह रोज-रोज दौड़ाया‌ जाता है और बैंक खाता में रूपये कि जांच करवाने जाने पर वहां बैंक कर्मियों द्वारा कुछ कह टालमटोल किया जाता था। तालाबंदी में शामिल समसा एक पंचायत के पुरानीचक की लालपरी देवी , चांदनी देवी , कंचन देवी, वीणा देवी, फूलकुमारी देवी ने बताया कि ग्राहक‌सेवा केन्द्र द्वारा रूपया निकाल लिया जाता है और उपभोक्ताओं को समय पर भुगतान नहीं किया जाता है।इन बातों कि शिकायत बैंक मैनेजर से करने पर फटकार देकर भगा दिया जाता है।

थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने आक्रोशित महिलाओं को समझा बुझाकर शांत करा बैंक का ताला खुलवाया। उक्त शाखा से जुड़ी स्वयं सहायता समूह से कि महिलाओं का आरोप है कि बुधवार को बैंक कर्मचारियों के द्वारा रुपया निकाल लेने की बात की सही जानकारी नहीं देने और पासबुक उठाकर फेंक देने का भी आरोप महिलाओं ने लगाया। उक्त तालाबंदी से बैंक के कर्मचारी व अन्य ग्राहक बैंक परिसर में बंधक बन गये। बैंक के अंदर ग्राहक महिलाओं से उन्हें बाहर निकालने की गुहार लगाते रहे, लेकिन महिलाओं ने ताला नहीं खोला।

थानाध्यक्ष और बैंक के अधिकारियों ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं अड़ी रहीं। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने महिलाओं को समझाकर कर ताला खुलवाया। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी और रूपया हेरा फेरी होने की जांच पड़ताल किया जायेगा।