कोरोना काल में बाढ़ की आशंका तेज, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए बाढ़ से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश

डेस्क : वैश्विक महामारी कोरोना काल में बेगूसराय जिला में अब बाढ़ भी सर पर आ चुका है। सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिले में आगामी संभावित बाढ़-2020 की पूर्व तैयारी संबंधी साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सर्व प्रथम सभी CO, SDO सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से आगामी संभावित। बाढ़ पूर्व तैयारियों के साथ-साथ पिछली बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों के संबंध में की गई कार्रवाई में संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा लंबित कार्यो को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम सरकारी नावों में से परिचालन एवं मरम्मती की गई नावों, निजी नावों की आवश्यकता एवं विभागीय दिशा-निर्देशानुसार उसके निबंधन एवं एकरारानामे के संबंध में फीडबैक प्राप्त कर लंबित कामों को पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

उन्होंने सभी बाद प्रभावित अंचलों में चिन्हित किए गए बाढ़ राहत शिविरों एवं आइसोलेशन केंद्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा द्वारा बार गया कि अब तक कुल 233 बाढ़ राहत शिविरों को चिन्हित किया जा चुका है जिसे अब तक चिन्हित 3। आइसोलेशन केंद्रों के साथ टैग कर लिया गया है। जिला पदाधिकारी ने बाढ़ राहत शिविरों में शौचालय व स्वच्छ जलापूर्ति हेतु पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी शिविर में शौचालय अथवा चापाकल की आवश्यकता है तो लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करें। बाढ़ से प्रभावित होने वाले भेद्य समूहों गर्भवती/धातु, दिव्यांग, बीमार एवं वृद्ध, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति संबद्ध व्यक्तियों के साथ-साथ बाढ़ से प्रभावित संभावित व्यक्तियों की सूची बनाने के संबंध में उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को अविलंब बाढ से प्रभावित संभावित व्यक्तियों की सूची बनाकर अनुश्रवण-सह-निगरानी समिति से अनुमोदन कराने के उपरांत पीएफएमएस पर इंट्री कराने का निर्देश दिया गया।

साथ ही साथ सिविल सर्जन को दवाई की प्रयाप्त उलपब्धता के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर समाहा मो. बलागद्दीन, सिविल सर्ज श्री कृष्णमोहन वर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री श्रीप्रकाश, जिला कृषि पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा श्री अनीश कुमार सहित जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बेगूसराय मौजूद थे।