जैविक खेती कर किसान अपनी आय दोगुणी करें, छौड़ाही के शाहपुर पंचायत के मिल्की गाँव में आयोजित हुआ गोष्ठी

छौड़ाही(बेगूसराय): जैविक खेती कर किसान अपनी आय दोगुनी करें।उपरोक्त बाते छौड़ाही प्रखंड के आत्मा सह प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामनरेश आजाद ने क्षेत्र के शाहपुर पंचायत अंतर्गत मिल्की गाँव में आयोजित कृषक गोष्ठी में कही।आत्मा अध्यक्ष श्री आजाद ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुये आगे कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिये सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि जैविक खेती करने पर भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ती है,और अत्यधिक उपज मिलती है।रासायनिक खेती करने में किसानों को अधिक लागत लगानी पड़ती है,ठीक इसके विपरीत उत्पादन क्षमता कम होती है।आत्मा अध्यक्ष ने कहा कि असमतल भूमि में अत्यधिक उत्पाद करने के लिये ड्रिप सिंचाई करें। सरकार द्वारा लघु एवं सीमांत कृषकों को सरकार द्वारा अनुदान देने का प्रावधान किया गया है,ताकि किसानों की आय दोगुना हो सके।किसान गोष्ठी में प्रखंड उधान पदाधिकारी अरबिन्द कुमार ने कहा कि किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिये फसलों के साथ-साथ सब्जी की खेती भी करनी चाहिये।उन्होंने उपस्थित किसानों से पानी बचाने तथा अधिक से अधिक पौधारोपण कर धरती को हरा-भरा बनाएं रखने का आह्वान किया।

किसान गोष्ठी में सहायक तकनीकी प्रबंधक लक्षमण राम,सुधीर कुमार,कृषि समन्वयक रंजीत रंजन,शालिग्राम सिंह,परमानंद परमहंस,किसान सलाहकार सुनील कुमार मेहता,पंचायत के उपसरपंच मो.असलम साह,प्रगतिशील किसान सुनील कुमार महतो,उमेश प्रसाद समेत बड़ी संख्या में महिला पुरूष किसान उपस्थित थे।