बेगूसराय में खुला Prestige ब्रांड और Mithila Painting का एक्सकलुसिव शो रूम

न्यूज डेस्क : बेगूसराय में बड़ी बड़ी कम्पनियों के रोज नए नए प्रतिष्ठान खुल रहे हैं। इस कड़ी ने टेढ़ी नाथ मंदिर चौक पर शिवा मार्ट में प्रेस्टीज का एक्सकलुसिव शो रूम तथा मधुबनी और मिथिला पेंटिंग पर आधारित हस्त निर्मित उत्पाद का एक्सकलुसिव शो रूम का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। इसका उद्घाटन नगर विधायक कुंदन कुमार, विधान परिषद सदस्य सर्वेश कुमार, शिवा मार्ट के प्रबंध निदेशक शम्भू कुमार के माताजी रामा देवी के द्वारा किया गया। शिवा मार्ट के पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर भाजपा बिहार के संगठन महामंत्री नागेंद्र जी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव सह संगठन मंत्री शिवनारायण जी, प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने दीप प्रज्वलन कर अपनी शुभकामना दी।

प्रेस्टीज कम्पनी के मैनेजर प्रशांत कुमार ने कहा क्लिप-ऑन कुकर- बहुउद्देशीय उपयोग, आप भोजन बनाने या परोसने के रूप में उपयोग कर सकते हैं इसके अलावे इंडक्शन ग्लास टॉप स्टोव मल्टी कराही सहित करीब चार सौ उत्पाद बेगूसराय के इस स्टोर पर उपलब्ध है। डिजाइन पॉइंट के सिन्नी कुमारी ने बताया बेगूसराय में विश्वप्रसिद्ध मिथिला चित्र कला के संरक्षण संवर्धन हेतु एवं मिथिलाचित्रकला से बनी हुई विभिन्न प्रकार के कपड़ों जैसे साड़ी, दुप्पटा, बेग, और हस्तनिर्मित मिथिला पेंटिंग से बनी कला कृति को बेगूसराय के जन जन तक पहुंचाने का उद्देश्य से कलाशिल्प पॉइंट का शुभारंभ हुआ। हमारा मूल उद्देश्य लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण के साथ ही लोक कलाकारों को इस मुहिम से जोड़ कर उन्हें व्यापारिक रूप से प्रोत्साहित करना एवं उनकी कला को जीवित रखना है। यहां हर तरह के पेंटिग और हस्त निर्मित उत्पाद मिलेगा शम्भू कुमार ने कहा निरतंर हमारा प्रयास है गुणवत्ता और विश्वसनीयता बनाये रखे ।