बिहार में खुल गयी परीक्षा की पोल,वायरल हुआ प्रश्नपत्र !

बिहार का परीक्षा मानो अनारकली बन गयी हो हर कोई भी आता जाता इंसान कमेंट करते हुए ही जाता है। कमेंट करने भी हर समय हर परीक्षा में वजह भी वाजिब होता है।प्रतियोगिता परीक्षा पर सवाल उठते हैं तो ये तो इंटरमीडिएट का ही परीक्षा है

बहरहाल आज से शुरू होकर 13 फरबरी तक दो पालियों में चलकर इंटरमीडिएट की परीक्षा सम्पन्न होने हैं पूरे बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गयी है और प्रथम पाली 9:30 से शरू हुई है जिसमें आज फिजिक्स विषय का परीक्षा था। और परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्र लीक हो गये और सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगे।

प्रश्नपत्र का फोटो खिंचकर वायरलकर्ता कौन ….. ?

परीक्षा केंद्र पर जब फोन रखने का इजाजत ही नहीं था तो फ़ोटो कैसे खिंचा गया , इस प्रश्न का जबाब तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन आनंद किशोर भी देने में सायद सक्षम न हों लेकिन एकबार फिर से बिहार सरकार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल कर लोगों के सामने आ गयी है।चुनावी साल और परीक्षा के कनेक्शन होने की बातें लोगों के बीच खूब होती हैसूत्रों की मानें तो अक्सर लोगों के बीच ये चर्चाओं में बना हुआ कि आगे विधानसभा के चुनाव आ रहे हैं इस बार मेट्रिक इंटर की परीक्षा में रिजल्ट अच्छा होने की संभावना है। फिलहाल प्रश्नपत्र वायरल होने के इस मुद्दे पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आधिकारिक तौर कोई भी बयान नहीं आया है।