नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के जयंती पर निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125 वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में बेगूसराय के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरा तिघरा में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता जैसे विविध प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इससे पूर्व चेतना सत्र में पुष्पांजलि का आयोजन किया गया विद्यालय के प्रधान शिक्षक दिलीप कुमार साहनी एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ छात्र छात्राओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया । इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए संस्कृत शिक्षक अविनाश शास्त्री ने कहा कि अभी के आजाद भारत मे कोई सर्वमान्य नेता नहीं अभी के दौर में या तो कोई किसी जाति का नेता है, यह तो कि कोई किसी क्षेत्र धर्म या संप्रदाय विशेष का नेतृत्व करता है ।

लेकिन आज से वर्षों पूर्व गुलाम भारत में सुभाष चंद्र बोस एक ऐसे दिव्य महापुरुष का जन्म हुआ जिन्होंने संपूर्ण भारत में अपने अपने नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए आजाद हिंद फौज की स्थापना करके यह साबित कर दिया कि सच्चे रूप में उनमें नेताजी का गुण है नेता शब्द ही व्याकरण के नेतृत्व शब्द से बना है अर्थात जिनमें जिसमें देश को आगे ले जाने के लिए कबो को साथ लेकर चलने की विशेष क्षमता होती है असल में नेतृत्व करता था कि नेता वही कहलाता है इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रवि कुमार मधु कुमारी मेनका कुमारी प्रभात कुमार एवं गोपाल कुमार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए नेता जी के जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतारने एवं उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत पर बल दिया ।