बेगूसराय में कब तक पूरा होगा एलिवेटेड फ्लाईओवर का काम? जानें- लेटेस्ट अपडेट..

2 Min Read

Elevated Flyover in Begusarai : बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला ने शनिवार (2 नवंबर) को बीहट नगर क्षेत्र में बन रहे आरओबी और शहर में बन रहे फ्लाईओवर के कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

डीएम ने बताया कि जिले में सिमरिया से लेकर बेगूसराय शहर तक NHAI के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं. जिसमें शहर के बीचों-बीच गुजरने वाले एलिवेटेड फ्लाईओवर का काम चल रहा है. हमने NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सहित अन्य अधिकारियों के साथ सभी कार्यों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि शहर में जो फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है, यह अगले साल जून, 2025 तक पूरा हो जाएगा. फ्लाई एक्सटेंशन का प्रोजेक्ट पेंडिंग है, उसका फाइनल डिसीजन हो जाता है, तो उसे पर भी कार्य किया जाएगा. 600M एलिवेटेड फ्लाईओवर और बढ़ेगा, जो लोहियानगर आरओबी तक जाएगा. इन सभी कार्यों की समीक्षा हमने पूरी टीम के साथ की.

डीएम ने बताया कि फ्लाइओवर निर्माण कार्य कर रहे संबंधित एजेंसी को मैनपावर बढ़ाते हुए निर्धारित समय सीमा से पहले निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही कहा गया है कि कार्य में प्रगति लाने के लिए किसी प्रकार के प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता हो, तो सदर एसडीओ से समन्वय करें.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version