शुक्रवार से बेगूसराय बाजार समिति में निर्वाचन आयोग द्वारा चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

बेगूसराय : कोरोना और बाढ़ के संकट बीच बिहार विधानसभा चुनाव 2020 होने तय दिख रहे हैं। ऐसे में निर्वाचन आयोग हर स्तर से तैयारी में जुट गया है। बिहार में तमाम सियासी उठापठक के बीच निर्वाचन आयोग तय समय पर विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर प्रतिबद्धता से लगा हुआ है। बेगूसराय के जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने शुकवार को आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन, 2020 के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए प्रतिनियुक्त 95 जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर प्रशिक्षण हेतु जिलास्तरीय चार दिवसीय 14 से 19 अगस्त तक चलने बाले प्रशिक्षण कार्य का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण बेगूसराय शहर कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित एक हॉल में किया जा रहा है।

पहले राज्य स्तर से प्रशिक्षण पाया अब जिला स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगें ट्रेनर सभी प्रतिनियुक्त मास्टर प्रशिक्षक को प्रशिक्षण देने हेतु राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके मास्टर ट्रेनर शसंदीप कुमार, जिला स्थापना उप समाहर्ता एवं मंजू प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला स्थापना उप समाहर्ता द्वारा जहां मतदान दल को निर्वाचन की प्रक्रिया एवं कार्यों से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा वहीं जिला पंचायती राज पदाधिकारी ई.वी.एम. एवं वी.वी.पैट से संबंधित प्रशिक्षण देंगी।

उन्होंने बताया कि विधानसभा स्तर पर सभी निर्वाची पदाधिकारी, बेगूसराय जिला द्वारा विधानसभा स्तरीय मास्टर प्रशिक्षण की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनमें 144-चेरियाबरियारपुर के लिए 16, 142-बछवाड़ा के लिए 6, 143-तेघड़ा के लिए 06, 144-मटिहानी के लिए 06,145 साहेबपुर कमाल के लिए 08, बेगूसराय के लिए 05 एवं 147-बखरी ( अ.जा.) के लिए 19 मास्टर प्रशिक्षक की प्रतिनियुक्ति किए गए हैं।