थम गया दिल्ली में चुनाव प्रचार,बेगूसराय के लिये भी महत्वपूर्ण है चुनाव

नई दिल्ली : दिल्ली में 8 फरबरी को होने बाले विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार थम गया, इस वर्ष का चुनाव बेगूसराय के लिये भी महत्वपूर्ण बन चुका है क्योंकि दिल्ली के रिठाला सीट पर बेगूसराय वासी मनीष चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं मनीष के चुनाव प्रचार में बेगूसराय से सैकड़ो कार्यकर्ता पहुंचकर चुनाव प्रचार में अपनी सहभागिता दिया।बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने चुनाव प्रचार में डोर टू डोर कैम्पेन भी खूब किया बेगूसराय से पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह,केशव शाण्डिल्य, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, मीडिया प्रभारी शुभम कुमार,जिला महामंत्री कृष्णमोहन पप्पू , प्रदेश मीडिया प्रभारी एमके वीरेश जैसे बेगूसराय के बीजेपी से दर्जनों नेताओं ने जाकर चुनावी प्रचार में अपने सांसद महोदय के साथ कई जनसभा, डोर 2 डोर कैम्पेन,पर्चा वितरण, रोड शो इत्यादि में जिम्मेदारी के साथ लगे रहे। आपको बताते चलें कि रिठाला सीट पर बीजेपी के पूर्व रास्ट्रीय अध्यक्ष गृह मंत्री अमित शाह,अनुराग ठाकुर,देवेंद्र फडनवीस,मनोहर लाल खट्टर सहित बीजेपी के कई सारे टॉप लीडरों ने आकर चुनाव प्रचार किया।

आज से चुनाव प्रचार थम गया है महाराष्ट्र राजस्थान मध्यप्रदेश और झारखण्ड जैसे राज्य की सत्ता हाथ से जाने के बाद दिल्ली चुनाव बीजेपी के लिये प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है आप के ऊपर भी अपनी सत्ता बचाने की गम्भीर चुनौती है वही इस चुनाव में कॉंग्रेस की वस्तु स्थिति चुनाव और मतगणना के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा।