बेगूसराय में सड़क सुरक्षा के लिए आठ लोगों को मिला गुड समेरिटन सम्मान

बेगूसराय : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन बुधवार को हो गया। इस मौके पर समाहरणालय परिसर स्थित कारगिल विजय भवन में आयोजित कार्यक्रम में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने आठ लोगों को गुड समेरिटन, तीन पुलिसकर्मियों को यातायात प्रबंधन एवं नौ छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया। जिसमें विरेन्द्र कुमार, संजीत कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, मो. अबू फैजान, महेश सिंह, संतोष कुमार यादव, दिनेश यादव एवं कुमार राज को गुड समेरिटन का सम्मान दिया गया।

जबकि, महिला सिपाही ललिता कुमारी, होमगार्ड रामानंद सिंह एवं एएसआई अनिल कुमार मिश्रा को यातायात प्रबंधन के लिए सम्मानित किया गया। जबकि वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने के लिए कृष्ण कुमार, निशा कुमारी एवं रागनी रुचि, क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने के लिए साजन कुमार, नाजिया अख्तर एवं छोटी कुमारी तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने के लिए अभिषेक कुमार, प्रीति सुमन एवं अंशु कुमारी को सम्मानित किया गया।

इसके अलावा कोरोना संक्रमण के दौरान परदेश से लौटने वाले श्रमिकों को बेगूसराय एवं बरौनी स्टेशन से उनके घर तक पहुंचाने में विशेष भूमिका निभाने वाले परिवहन कार्यालय के दस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर सड़क हादसा में कमी के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं। सुरक्षा माह के दौरान पर चलाए गए विशेष अभियान में 61 लाख से अधिक जुर्माना वसूल किया गया है, यह अभियान चलता रहेगा। सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें, बाइक चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करें, हेलमेट जरूर पहनें, स्पीड लिमिट का पालन करें तथा ट्रिपल लोडिंग नहीं करें, सड़क हादसे का यह बड़ा कारण है। इस अवसर पर एसपी अवकाश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश एवं एमवीआई गौतम कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।