डीएसपी से लेकर सभी थाना अध्यक्ष पब्लिक फ्रेंडली पुलिस बन करें ड्यूटी : एसपी अवकाश

बेगूसराय। एसपी कार्यालय कक्ष में बुधवार को जिले के सभी थानाध्यक्षों ,इंस्पेक्टर व डीएसपी के साथ एसपी अवकाश कुमार ने क्राइम मीटिंग किया। इस दौरान एसपी के द्वारा अलग-अलग थानों में दर्ज कराए गए सभी कांडों की गहन समीक्षा की गई ।

प्रतिवेदन कांडों की समीक्षा करते हुए डीएसपी ,इंस्पेक्टर से लेकर थानाध्यक्षों को हत्या ,शराब, लूट, छिनतई ,चोरी, व जधन्य कांडों के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने व अन्य मामलों का निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिया।

एसपी ने कहा कि पर्यवेक्षण अनुसंधान से लेकर चार्जशीट भेजने में लापरवाही कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने कहा जिले में भूमि विवाद का स्थल निरीक्षण करना अनिवार्य होगा। घटित घटना का स्पोर्ट को चिन्हित करते हुए वैसे जगह पर विशेष रूप से पुलिस छापेमारी के लिए टीम का गठन किया जाएगा।

शराब व अन्य मामलों में बड़ा अनुमंडल होने पर डीएसपी के अलावा इंस्पेक्टरों को भी लगाया जा रहा है ।उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए डीएसपी से लेकर सभी थानाध्यक्षों को पुलिस पब्लिक फ्रेंडली को अधिक मजबूत बनाने के लिए विशेष रूप से आगे आने को कहा गया। मौके पर सदर डीएसपी राजन सिन्हा समेत कई अन्य सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष क्राइम मीटिंग में उपस्थित थे।

Comments are closed.