बड़ी खबर : बेगूसराय में डीएसपी कोरोना पॉजिटिव, एसपी कार्यालय बंद

डेस्क : बेगूसराय में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश के अन्य जिला की भांति अब बेगूसराय में भी इस महामारी का असर पुलिस विभाग पर पड़ा है। बताया जा रहा है कि डीएसपी रैंक के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया । एहतियातन आनन-फानन में एसपी कार्यालय को तीन-चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया। अब एसपी कार्यालय के सभी कर्मियों की कोरोना की जाँच की जा रही है।

एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि डीएसपी रैंक के जिस पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आया है, वह एसपी कार्यालय में ही बैठते हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल तीन-चार दिनों के लिए कार्यालय बंद कर दिया गया है। सेनेटकिजेशन के बाद कार्यालय खुलेगा । उन्होंने बताया कि कार्यालय के सभी कर्मियों की जांच करायी जा रही है। एसपी ने बताया कि वह खुद भी अपनी जांच करवा रहे हैं।

बिहार के 21 जिलों में 130 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले बिहार के 21 जिलों में बुधवार को 130 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या 8180 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अरवल में 4, औरंगाबाद में 7, बाँका में 1, भागलपुर में 6, भोजपुर में 4, दरभंगा में 4, गया में 12, कटिहार में 2, लखीसराय में 5, मधुबनी में 6, मुंगेर में 1, मुजफ्फरपुर में 25, नालंदा में 3, पटना में 4, सहरसा में 3, समस्तीपुर में 7, सारण में 1, शेखपुरा में 1, सीतामढ़ी में 1, सीवान में 29 और सुपौल में 4 संक्रमित मिले।

INPUT : हिंदुस्तान