वीरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज करने का DSP ने दिया निर्देश , सड़कों पर चलेगा सघन वाहन चेकिंग अभियान

न्यूज डेस्क : बीते कुछ दिनों में बेगूसराय में घटित हो रहे विभिन्न प्रकार के वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है। परंतु , बदमाशों में पुलिस खौफ कम होता दिख रहा है। वीरपुर थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आए दिन हो रहे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डीएसपी राजन सिन्हा ने थाना परिसर में गुरुवार को वीरपुर के बुद्धजीवियों के बीच वार्ता की।वार्ता के दौरान पैक्स अध्य्क्ष प्रमोद चौधरी,पूर्व जिला पार्षद विपिन कुमार पासवान,पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह,पंसस प्रतिनिधि अफरोज आलम,पूर्व सरपंच ललन महतो सहित दर्जनों लोगों ने डीएसपी के समक्ष अपराधियों की करतूत के बारे में विस्तार से जानकारी दी।साथ ही थाने की पुलिस की उदासीन रवैये की भी चर्चा की।

ग्रामीणों ने डीएसपी को बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर असामाजिक तत्वों,शरारती तत्वों,उच्चकों,नाबालिग वाहन चालक व लहरियाकट बाइक सवार से आम जन अक्सर त्रस्त रहते हैं।लोगों ने बाजारों में पुलिस की गश्त तेज करने,अपराधिक गतिविधियों पर अविलंब अंकुश लगाने एवं सीएसपी कर्मी अमीत कुमार से लूटकांड के मामले अविलंब खुलासा करने और अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा देने की मांग की।जिसपर डीएसपी ने बताया कि पुलिस अनुसंधान कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।उन्होंने बताया कि विगत तीन महीनों पहले सीएसपी कर्मी संजीत राय उर्फ लालो राय की गोली मारकर रुपये से भरा बैग छीनने के मामले में सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं।

उन्होंने बताया कि थाने की सरकारी वाहन पर मटरगश्ती करने वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार को थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज करने,व विभिन्न सड़कों पर सघन वाहन चेकिंग चलाने का निर्देश दिया।मौके पर अपर थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर,सहायक अवर निरीक्षक सुबोध कुमार तिवारी,पीटीसी बसंत कुमार आदि मौजूद थे।