कोरोना से बचाव के लिए चालक ने बदल डाला रिक्शे का डिजाइन, आनंद महिंद्रा तरफ से मिला नौकरी का ऑफर

डेस्क : भारत में कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरे देश भर में 3 मई तक लोक डाउन जारी है।इस वायरस से बचने और निपटने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील करी है।इसी दौरान सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक रिक्शे वाला अपने रिक्शे को कुछ इस तरीके से डिजाइन दिया है कि उसमें लोग करोना से भी बच सकते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी आसानी से पालन कर सकते हैं रिक्शा के इस डिजाइन को देखकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने रिक्शा चलाने वाले को अपने कंपनी में नौकरी का ऑफर भी दे दिया है।

इस रिक्शे को रिक्शा वाले ने कुछ इस तरीके से बनाया है कि इसमें कोई भी व्यक्ति किसी के संपर्क में नहीं आ सकता इस रिक्शे के वीडियो को आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर पर भी शेयर करा है, इस रिक्शा में चार सवारी बहुत ही आसानी से बैठ सकती है, हर सवारी के बैठने के लिए एक निर्धारित सेक्शन तैयार करा गया है इस रिक्शा में कोरोना से निपटने का पूरा ख्याल रखा गया है।

महिंद्रा के चेयरमैन की तरफ से मिला ऑफर आनंद महिंद्रा को इस रिक्शा चालक का आईडिया काफी पसंद आया है या यूं कहें तो उनको यह आईडिया भा गया है।महिंद्रा ने कंपनी के कार्यकारी निदेशक जोगी ऑटो और फॉर्म सेक्टर से जुड़े , जिनका नाम राजेश जेजूरिकर है उनसे यह आग्रह किया है कि वह इस ड्राइवर को रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम में बतौर एडवाइजरी अप्वॉइंट करें।इस पर उन्होंने बहुत ही अच्छी टिप्पणी कर कर यह भी कहा कि हमारे देश के लोगों की तेजी से नई खोज और नई परिस्थितियों में ढल जाने की क्षमता ही अलग है और मैं इस बात से हैरान रह जाता हूं।