कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे व बचाव के उपाय पर डा विशाल ने संत पाॅल स्कूल में किया जागरूक

बेगूसराय बखरी : गुरुवार की सुबह संत पॉल मॉडर्न स्कूल, बखरी के चेतना सत्र में मानवसेवा को तत्पर बखरी के प्रसिद्ध चिकित्सक व श्री विश्वबंधु पुस्तकालय बखरी के अध्यक्ष डॉ. विशाल कुमार ने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे तथा इसके बचाव-प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक अवगत कराया। डॉ. विशाल ने बताया कि WHO के अनुसार बुखार, खांसी, छींक आना, साँस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। इससे बचने के लिए हमें खाने के पहले एवं बाद हाथों को साबून या हैंडवाश से धोना चाहिए, खांसते एवं छींकते समय नाक एवं मुँह पर रुमाल या टिश्यू पेपर अवश्य रखना चाहिए। हमें मांसाहार एवं जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचना चाहिए। इस क्रम में डॉ. विशाल ने उपस्थित सभी बच्चों को पाँच चरणों में हाथों की सफाई करने का तरीका बताया।

इस अवसर पर स्कूल निदेशक दानेश्वर यादव ने बताया कि स्कूल-प्रबंधन की ओर से सभी छात्र-छात्राओं एवं आम-जनों के बीच कोरोना वायरस से बचाव से सम्बंधित हैंडबिल वितरित किया गया, जिससे कि सभी लोग पूरी तरह से इनसे अवगत हो सके एवं अपना तथा समाज का बचाव कर सके। साथ ही छात्र-छात्राओं को स्वयं एवं आस-पड़ोस के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गयी। स्कूल प्राचार्य श्री अभिजीत चक्रवर्ती ने डॉ. विशाल एवं अभिनव पहल, बखरी के सचिव सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय, घाघरा के शिक्षक श्री वसंत कुमार तथा अन्य उपस्थित जनों को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर शक्ति शर्मा, अजित कुमार, गणेश कुमार, रामनन्दन अज्ञानी, पुष्कर परितोष, अरविन्द कुमार, रितेश कुमार, जयप्रकाश सिंह, राहुल कुमार, आकाश कुमार, अमरजीत कुमार, राज कुमार, विकास कुमार, ख़ुशी भारती, भारती कुमारी, आशा रानी आदि उपस्थित थे। मंच सञ्चालन राजेश कुमार ने किया।